-
Yogi Adityanath Vs Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी के सीएम और बीजेपी (BJP) के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंदी है। 2017 में जब अखिलेश को हटा योगी यूपी के सीएम (UP CM) बने थे तो इस तरह की खबरें सामने आईं कि मुख्यमंत्री आवास से अखिलेश के निकलने के बाद योगी आदित्यनाथ ने गंगाजल से बंगले का शुद्धिकरण करवाया था।
-
मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से साफ करवाने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि 2022 में जब वह दोबारा से सीएम बनेंगे तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में गंगाजल भरवाकर लाएंगे और 5 कालिदास मार्ग को शुद्ध करवाएंगे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-vs-yogi-adityanath-relationship-akhilesh-yadav-father-and-lalu-prasad-yadav-close-aide-sp-chief-share-close-bonding-with-up-bjp-cm/1731969/">अखिलेश यादव करते हैं वार और पिता लुटाते हैं प्यार, योगी आदित्यनाथ संग ऐसे हैं मुलायम सिंह के संबंध</a> )
-
2017 में सीएम पद से हटने के 2 साल बाद अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़े चुटीले अंदाज में व्यंग कसा था।
-
अखिलेश यादव ने ये तस्वीर शेयर की और लिखा था- जब उन्होंने हमारे जाने के बाद मुख्यमंत्री आवास को गंगा जल से धोया था तब हमने भी तय कर लिया था कि हम उनको पूड़ी खिलाएंगे! ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-daughter-in-law-aparna-yadav-revaled-secrets-about-akhilesh-yadav-and-rajlakshmi-yadav-mil-dimple-yadav/1710891/">अखिलेश यादव मीठे के दीवाने तो डिंपल हैं बेहद गुस्सैल, मुलायम सिंह की छोटी बहू ने खोले थे कई राज</a> )
-
सोशल मीडिया में यह तस्वीर आते ही वायरल होने लगी। तस्वीर में अखिलेश के साथ दिख रहा शख्स योगी आदित्यनाथ की तरह कपड़े पहने हुआ है और देखने में बी काफी हद तक उन्हीं की तरह लगा। लोगों को लगा कि ये सही में अखिलेश के साथ योगी ही हैं।
-
हालांकि अखिलेश यादव संग योगी आदित्य नाथ की तरह दिखने वाले शख्स का नाम सुरेश ठाकुर है। वह लखनऊ के रहने वाले हैं। कुछ समय पहले तक वे सरकारी कर्मचारी थे। 2017 में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।
-
नौकरी जाने के बाद सुरेश ठाकुर ने समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली। उन्होंने अपना नाम योगी योद्धा रखा हुआ है। पहनावा भी वह योगी आदित्यनाथ की तरह ही रखे हुए हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-revealed-that-akhilesh-yadav-promise-her-to-return-president-post-to-his-father/1720573/">अखिलेश यादव ने सौतेली मां से किया था मुलायम सिंह को दोबारा अध्यक्ष बनाने का वादा, आज तक नहीं किया पूरा</a> )
-
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कई मौकौं पर सुरेश ठाकुर अखिलेश यादव के साथ दिखे। अखिलेश चुनाव प्रचार में अपने साथ सुरेठ ठाकुर को लेकर जाया करते थे।
-
Photos: Social Media
